ई-फाइलिंग के लिए अधिवक्ता हुए प्रशिक्षित
बक्सर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ई-फाइलिंग के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति में अधिवक्ताओं को ई फाइलिंग, ई-पेमेंट और वर्चुअल सुनवाई की...

बक्सर, विसं। उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित प्रशिक्षण कक्ष में ई-फाइलिंग के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी सह नोडल अधिकारी सुश्री नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति में विजय कुमार सिस्टम ऑफिसर द्वारा सत्र के दौरान अधिवक्ताओं को ई फाइलिंग, ई-पेमेंट , वर्चुअल सुनवाई को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सौरभ राय ने सहयोग किया। पूरे सत्र में आशुतोष कुमार ओझा, द्वारिकानाथ तिवारी, कंचन कुमारी, कुमारी यशस्विनी, आकाश कुमार, अनुराधा कुमारी, धीरज ठाकुर, राघव कुमार पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा, काजल चौबे, आकाश राज श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।