Fraudulent Land Registration Case Nine Accused in Dumraon मृत महिला के नाम पर करा ली जमीन की रजिस्ट्री, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFraudulent Land Registration Case Nine Accused in Dumraon

मृत महिला के नाम पर करा ली जमीन की रजिस्ट्री

डुमरांव अंचल के सोवां गांव में 57 साल पहले मर चुकी एक महिला के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। 1967 में मृतक महिला के नाम पर दो फर्जी महिलाओं के जरिए जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
मृत महिला के नाम पर करा ली जमीन की रजिस्ट्री

9 नामजद डुमरांव अंचल क्षेत्र के सोवां गांव से जुड़ा हुआ है मामला कुल 09 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव अंचल के सोवां गांव में 57 साल पहले मर चुकी एक महिला के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ढेका गांव के कुल नौ लोगों ने सन् 1967 में मर चुकी एक महिला के नाम पर दो फर्जी महिलाओं को आगे कर जमीन रजिस्ट्री करा लिया है। महत्वपूर्ण है कि मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपियों ने तीन महीने बाद दोनों महिलाओं को खड़ा कर कैंसल भी करा लिया।

मामले को लेकर स्थानीय थाना में कुल 09 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी दिवाकर मिश्रा द्वारा बक्सर कोर्ट में एक अभियोग पत्र दायर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मेरी मां मंगरी देवी की मृत्यु सन् 1967 में हो गई थी। मां और मामी के नाम पर मौजा सोवां में कुल 16 कट्ठा जमीन थी। वर्ष 2015 में उक्त जमीन को दो फर्जी महिलाओं को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई थी। मामला चर्चा में आने के बाद जमीन खरीदने वाली दो फर्जी महिलाओं को रजिस्ट्री आफिस ले जाकर कैंसिल करा दिया गया। जब जमीन मालिक 24 अप्रैल 2025 को जमीन खरीदने वाले लोगों के घर पूछताछ के लिए गया तो सभी उसके साथ गली-गलौज और मारपीट कर जख्मी कर दिए। पीड़ित के अभियोग पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस ने ढेका गांव निवासी श्रीभगवान सिंह, रामायण सिंह, मोतीलाल सिंह, शिव बिहारी सिंह, मुन्ना सिंह, अजय कुमार सिंह, रामशंकर सिंह व दो महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज जांच शुरु कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।