अरियांव में आज आएंगे भाजपा के पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह
आज अरियांव हाई स्कूल के मैदान पर हेलीकॉप्टर से समारोह का आयोजन होगा जिसमें भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह, मंत्री संतोष सिंह और अन्य सांसद शामिल होंगे। समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है और ग्रामीणों में...

तैयारी अरियांव हाई स्कूल के मैदान पर आज हेलीकॉटर से करेंगे लैंड समारोह में सांसद एवं विधायक के साथ मंत्री भी करेंगे शिरकत डुमरांव, निज प्रतिनिधि। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैसरगंज (उत्तर प्रदेश) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज यानी, बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अरियांव गांव आएंगे। उनके साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, सांसद सुधाकर सिंह, आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह सहित बिहार और उत्तर प्रदेश के कई विधायक और सांसद भी आएंगे। इसे लेकर आवश्यक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक साथ इतने नेताओं के आने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है।
अरियांव गांव निवासी तथा बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के निजी सलाहकार रहे सुभाष सिंह द्वारा समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बिहार व उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता, सांसद, विधायक व मंत्रियों के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े दर्जनों लोग जुटेंगे। पीडीएस डीलर एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भूटाली सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कैसरगंज (यूपी) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर से सुबह करीब 10 बजे अरियांव गांव पहुंचेंगे। वहां से वे अपने निजी सलाहकार सुभाष सिंह के घर जाएंगे, जहां समारोह की तैयारी की गई है। बताया कि समारोह में जुटी हजारों की भीड़ को वो संबोधित भी करेंगे, जिसमें डुमरांव के साथ बक्सर के विकास का मुद्दा छाया रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।