Missing Youth Case Family Waits Three Years for Clues After Karnataka Trip एकलौते पुत्र के लौटने का इंतजार कर रहा वृद्ध दंपती, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsMissing Youth Case Family Waits Three Years for Clues After Karnataka Trip

एकलौते पुत्र के लौटने का इंतजार कर रहा वृद्ध दंपती

एक युवक कर्नाटक काम की तलाश में गया था और भुसावल स्टेशन से लापता हो गया। तीन साल बीत जाने के बाद भी उसके परिवार को कोई सुराग नहीं मिला है। उसकी पत्नी और माता-पिता उसकी वापसी की उम्मीद में जी रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 13 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
 एकलौते पुत्र के लौटने का इंतजार कर रहा वृद्ध दंपती

पेज तीन के लिए --------- शिकायत गौना के बाद साथियों के साथ कमाने कर्नाटक गया था युवक लौटने के दौरान भुसावल स्टेशन से हुआ लापता, सुराग नहीं डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रोजी-रोटी कमाने गए युवक का तीन साल बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। एकलौते बेटे के लौटने का पिछले तीन सालों से इंतजार कर रहे वृद्ध दंपती की उम्मीदें टूटने लगी है। थाना से लेकर वरीय अधिकारियों के यहां गुहार लगाकर यह परिवार घुट-घुट कर जी रहा है। पति की एक झलक पाने के लिए पत्नी भी तड़प रही है। एकलौते बेटे के लापता होने के साथ ही डुमरांव शहर के वार्ड संख्या 34 के दक्षिण टोला निवासी रामजी यादव व ललिता देवी के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। ललिता ने बताया कि दो पुत्रों में छोटे पुत्र की बीमारी के पहले मौत हो चुकी है। एकलौता पुत्र सुरेश कुमार यादव की दो माह पहले गौना हुआ था‌। परिवार की माली हालत सुधारने के लिए वह कुछ युवकों के साथ पिछले 24 जुलाई 2022 को काम के तलाश में कर्नाटक गया था। काम नहीं मिलने पर सभी लड़के एक सप्ताह बाद वापस लौट आए। लेकिन उनका पुत्र नहीं लौटा। युवकों ने बैग घर पर देकर सुरेश के दो दिन बाद लौटने की बात कही और चले गए। बताया गया कि सुरेश भुसावल रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था। सुरेश की पत्नी कविता देवी ने 1 अगस्त 2022 को डुमरांव थाना में लिखित आवेदन दिया था। पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन तब से आज तक मामला पुलिस फाइल में पड़ा हुआ है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की गई। आवेदन में जिन लड़कों का जिक्र किया गया है, उन्हें बुलाकर पूछताछ भी की गई है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।