New Panchayat Government Building in Murar Digital Facilities and RTPs Counter to Enhance Rural Convenience मुरार में एक करोड़ की लागत से बन रहा पंचायत सरकार भवन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNew Panchayat Government Building in Murar Digital Facilities and RTPs Counter to Enhance Rural Convenience

मुरार में एक करोड़ की लागत से बन रहा पंचायत सरकार भवन

मुरार में एक भव्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल सुविधाएं होंगी। लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में आरटीपीएस काउंटर सहित सभी कार्य संपन्न होंगे, जिससे ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
मुरार में एक करोड़ की लागत से बन रहा पंचायत सरकार भवन

डिजिटल सुविधाओं से लैस रहेंगे सभी भवन आरटीपीएस काउंटर खुलने से नहीं जाना पड़ेगा प्रखंड कार्यालय नये भवन में पेयजल और बैठने की रहेगी समुचित व्यवस्था फोटो संख्या- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरार में भव्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने निर्माणाधीन भवन की जांच की। इस दौरान निर्माण में हो रहे सामग्रियों की गुणवत्ता और मानक की जांच की गई। सनद रहे कि, ग्रामीणों की सुविधा के लिए करीब एक करोड़ रुपये की लागत से मुरार में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है। भवन के सभी कमरे डिजिटल सुविधाओं से लैस होंगे।

वहीं, आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य कार्य अब पंचायत सरकार भवन से ही संपन्न हो जाएंगे। ग्रामीणों को अब प्रखंड मुख्यालय की दौड़ लगाने से निजात मिल जाएगी। पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि भवन के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित कर सीमेंट की मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारी ने बताया कि इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। प्रत्येक पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर मुरार पंचायत मुखिया श्रवण कुमार, पंचायत सचिव दयानन्द मिश्रा, सरपंच सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।