60 शीशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
स्थानीय थाना पुलिस ने एकौना गांव में 62 शीशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी शराब लेकर जा रहा था। जब पुलिस ने उसे देखा, तो उसने शराब की बोरी फेंककर...

सिमरी। स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के एकौना गांव से 62 शीशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम 8:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एकौना गांव का शराब कारोबारी अपने घर से प्लास्टिक की बोरी में शराब भरकर बाहर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शराब कारोबारी की रेकी शुरू कर दी। इसी बीच कारोबारी अपने माथे पर प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर गंतव्य स्थान को जाने लगा। लेकिन, जब सामने पुलिस को देखा तो माथे से शराब की बोरी फेंक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कारोबारी को पकड़ लिया। इसके बाद जब बोरी की तलाशी ली गई तो 62 शीशी शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस कारोबारी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जहां कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।