चक्की आएंगे तेजस्वी, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता
डुमरांव में लंगटू महादेव मंदिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। नेताओं ने धर्मनिरपेक्षता की मजबूती पर जोर दिया...

बैठक कार्यक्रम की सफलता को ले डुमरांव लंगटू महादेव मंदिर परिसर में बैठक प्रतिपक्ष के नेता के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क करेंगे फोटो संख्या- 17, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर बैठक करते राजद के नेता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। शहर के लंगटू महादेव मंदिर परिसर में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी 11 अप्रैल को चक्की में आयोजित प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की। बैठक में नेताओं ने कहा कि 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव चक्की आएंगे। जहां ब्रह्मपुर विधायक के प्रतिष्ठान का उदघाटन करेंगे। नेताओं ने कहा कि भले ही यह उदघाटन समारोह है। लेकिन इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। प्रतिपक्ष नेता के इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकजुटता को भी जाहिर करना है। नेताओं ने कहा कि देश को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति हो रही है। ऐसे में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती के साथ मुकाबले के लिए तैयार रहना होगा। प्रतिपक्ष के नेता को यह बताना होगा कि बक्सर उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने और इसके लिए जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, संतोष भारती, मेंहदी हसन, इस्लाम अंसारी, कृष्णा बहादुर, पवन कुमार खरवार, सत्येंद्र यादव, पूजा कुमारी, राजेश कुमार, अवधेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, राम ईश्वर सिंह, निर्मल कुशवाहा व बद्री प्रसाद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।