Tragic Accident on Ara-Mohanian Highway Student Dies After Being Hit by Uncontrolled Truck सड़क हादसे में जख्मी छात्रा की इलाज के दौरान मौत, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTragic Accident on Ara-Mohanian Highway Student Dies After Being Hit by Uncontrolled Truck

सड़क हादसे में जख्मी छात्रा की इलाज के दौरान मौत

मातम आरा-मोहनिया हाइवे पर टिकपोखर गांव के पास हुई थी दुर्घटना स्कूल से घर जा रही छात्राओं को अनियंत्रित हाइवा ने कुचला था नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के टिकपोखर गांव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी छात्रा की इलाज के दौरान मौत

मातम आरा-मोहनिया हाइवे पर टिकपोखर गांव के पास हुई थी दुर्घटना स्कूल से घर जा रही छात्राओं को अनियंत्रित हाइवा ने कुचला था नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के टिकपोखर गांव के पास शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आने से जख्मी एक छात्रा की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में तीन अन्य छात्राओं को भी हल्की चोटें आई है। जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चली गई। मृतक छात्रा सुमन कुमारी (13 वर्ष) भोजपुर जिले के केसरी टोला गांव निवासी सुनील कुमार यादव की पुत्री थी।

जानकारी के अनुसार छात्रा मध्य विद्यालय टिकपिखर से पढ़ाई करने के बाद अपनी सहेलियों के साथ घर जा रही थी। तभी, मलियाबाग से आरा की ओर जा रही एक लोड हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। जिससे सड़क के किनारे जा रही छात्राएं चपेट में आ गई। इस दौरान छात्रा को गंभीर चोट आई। जबकि, अन्य तीन छात्राओं को हल्की चोट आई थी। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी छात्रा को इलाज के लिए आरा ले गए। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स पटना रेफर कर दिया। लेकिन, एम्स में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस सृत्रों ने बताया कि हाइवा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दुर्घटनाग्रस्त हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।