मारपीट में तीन जख्मी, पांच पर नामजद प्राथमिकी
इटाढ़ी के लोहंदी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान शिवमोहन राम का सिर फट गया और उसके चचेरे भाई सूरज राम व रामजी कुमार की हड्डियाँ टूट गईं।...

इटाढ़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा पंचायत अंतर्गत लोहंदी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के शिवमोहन राम अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठे थे। तभी गांव का सचितानन्द राम का पुत्र निकंदर राम, नितीश राम, निखिल राम सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी-डंडा के साथ आए और मारपीट करने लगे। जिसमें शिवमोहन राम का सिर फट गया। वहीं, उसके चचेरे भाई सूरज राम के हाथ की हड्डी टूट गई। जबकि, भाई रामजी कुमार के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई।
हो-हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। तब जाकर मामला शांत हुआ। पीड़ित ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।