भादा मारपीट: 16 पर नामजद प्राथमिकी
भादा डेरा गांव में मामूली विवाद के चलते 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने ईट पत्थर से जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस मारपीट में कई लोग घायल हो...

कृष्णाब्रह्म। मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। भादा डेरा गांव निवासी विरेंद्र यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पड़ोसी सियाराम यादव, हरदिश यादव, सीमा देवी, राजेश यादव, दिनेश यादव, चंद्रावती देवी, विन्दा देवी, बंटी कुमार, संगीता देवी सहित 16 लोग मेरे दरवाजे पर आ धमके। यह सभी जान से मारने की नीयत से ईट पत्थर से हमला कर दिए। इस दौरान मनोज यादव, किरन कुमारी ने मिलकर इंदू देवी को मिलकर ईट से मारा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मारपीट में अन्य लोग भी जख्मी हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने किसी तरह से मामले को संभाला। जख्मियों को इलाज के लिए चौगाई पीएचसी ले जाया गया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होंगे। उस पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।