Women s Empowerment Program Held at Belhari Community Building महिला संवाद में सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsWomen s Empowerment Program Held at Belhari Community Building

महिला संवाद में सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी

बेलहरी सामुदायिक भवन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य महिलाओं को सरकार की सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी देना और उनकी आकांक्षाओं पर कार्ययोजना बनाना है। एसडीएम ने जीविका से हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 18 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद में सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी

नावानगर, एक संवाददाता। बेलहरी सामुदायिक भवन में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ आलोक नारायण वत्स व जीविका बीपीएम पप्पू प्रसाद एवं जीविका दीदियों ने की। बीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराना और महिलाओं की अपेक्षाएं व आकांक्षाओं को को लेकर कार्ययोजना तैयार करना है। कार्यक्रम में योजनाओं द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों से उनका अनुभव साझा किया गया। इस दौरान एसडीएम ने उपस्थित जीविका दीदियों को जीविका से हुए सामाजिक बदलाव और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना से अत्यंत गरीब व वंचित परिवारों को मिले लाभ के विषय में बताया गया। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, पुलिस विभाग, पंचायती राज संस्थाओं एवं खेल के क्षेत्र में आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने पर सरकार के प्रयासों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक जनेश्वर कुमार का सराहनीय प्रयास रहा। मौके पर महिला सुपरवाइजर, जीविका के एलएचएस अखिलेश दीक्षित, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, जीविका कैडर सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।