राजद के चौपाल में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे
बक्सर में रविवार को युवा राजद की बैठक हुई, जिसमें 5 मार्च को पटना के मिलर हाईस्कूल में होने वाले युवा चौपाल की सफलता के लिए चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव और अन्य नेताओं ने अधिक से अधिक लोगों की...

फोटो संख्या-19, कैप्सन- रविवार को नई बाजार मोड़ के पास युवा राजद द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेते जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव व अन्य। बक्सर। पांच मार्च को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में होने वाले युवा चौपाल को सफल बनाने को लेकर स्थानीय जिला कार्यालय पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें चौपाल को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की गई। बैठक में युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र आजाद, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, झुग्गी झोपड़ी प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, युवा प्रदेश महासचिव बबलू यादव, दीपक यादव, ओमप्रकाश माली, मनजी यादव, अंगद राज, सुमन शेखर, जितेन्द्र रवानी, अरविन्द आजाद, देवेन्द्र यादव, बबलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।