Cancer treatment will be done at low cost in Bihar tests will be free said Health Minister Mangal Pandey बिहार में कम खर्च पर होगा कैंसर का इलाज, फ्री होगी जांच; बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Cancer treatment will be done at low cost in Bihar tests will be free said Health Minister Mangal Pandey

बिहार में कम खर्च पर होगा कैंसर का इलाज, फ्री होगी जांच; बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में ही अब कम खर्च पर कैंसर का इलाज संभव होगा, साथ ही फ्री में कैंसर की जांच होगी। निःशुल्क ग्रामीण कैंसर जांच कार्यक्रम का लोकार्पण भी किया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में कम खर्च पर होगा कैंसर का इलाज, फ्री होगी जांच; बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

राज्य में ही अब कम खर्च पर कैंसर का इलाज संभव होगा, साथ ही बिहार के 45,000 गांवों की 8387 पंचायतों में निःशुल्क ग्रामीण कैंसर जांच कार्यक्रम संचालित होगा। इस शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निःशुल्क ग्रामीण कैंसर जांच कार्यक्रम के लोकार्पण के दौरान ये बात कही। इससे पहले जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि कैंसर रोग की रोकथाम और उपचार के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था की है।

उन्होने कहा कि राज्य के छह जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर है। बायोप्सी के माध्यम से कैंसर रोग की पहचान के लिए सभी जिला अस्पतालों में जांच होती है। विधानसभा में अरुण शंकर प्रसाद और अन्य के ध्यानाकर्षण पर सरकार का उत्तर देते हुए कहा कि कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी की सुविधाएं आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स पटना तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:PGI चंडीगढ़ की तरह बनेगा पटना IGIMS, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी होंगे स्थायी, मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा ऐलान

इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार बजट 2025-26 का स्वागत करते हुए कहा है कि यह विकसित भारत 2047 की नींव को मजबूती प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य-प्रक्षेत्र व स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर 20 हजार 335 करोड़ खर्च करने के प्रस्ताव है। इससे आम लोगों व गरीबों को स्वास्थ्य-सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध होगी। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोले जाने की घोषणा भी स्वागतयोग्य है।