Bihar Assembly Elections Strategies Heat Up in Saran District Amid Festival Season सारण में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू,कम मतदान वाले बूथों पर रहेगा फोकस, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Assembly Elections Strategies Heat Up in Saran District Amid Festival Season

सारण में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू,कम मतदान वाले बूथों पर रहेगा फोकस

में भाग लेंगे डीएम कम मतदान वाले बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बैठक में चर्चा की संभावना न्यूमेरिक 10 विधानसभा सीट है सारण में फोटो नाम से - कलेक्ट्रेट कैंपस में जिला निर्वाचन कार्यालय पेज चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 March 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
सारण में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू,कम मतदान वाले बूथों पर रहेगा फोकस

छपरा, नगर प्रतिनिधि। पर्व-त्योहार के मौसम में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण की सियासत गरमाई हुई है। सारण में 10 विधानसभा सीटें हैं। सभी पार्टियों के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग ने अपनी पहली बैठक भी बुला ली है। इस बैठक में निर्वाचन विभाग कई अहम फैसले लेगा। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 25 मार्च को निर्वाचन विभाग में पहली अहम बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इसमें जिलास्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की जाएगी।इस संबंध में निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर को पत्र भेजा है। बैठक को लेकर सारण में भी प्रशासनिक तैयारी तेज है और संबंधित अफसरों को जिलाधिकारी के स्तर पर टास्क भी दिया गया है। कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण डाटा भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। बैठक में चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, बूथों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। मतदान प्रतिशत के हिस्सा से बूथों तो तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। पहले श्रेणी में उन बूथों को रखा जाएगा, जहां वोटिंग प्रतिशत अधिक है।वहीं दूसरे श्रेणी में उन बूथों को शामिल किया जाएगा। यहां मतदान प्रतिशत सबसे कम है।तीसरी श्रेणी में वैसे बूथ होंगे जहां मतदान प्रतिशत मध्यम है।फिलहाल, निर्वाचन विभाग मतदाता सूची तैयार करने, संशोधन करने और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया में जुटा है। एक जनवरी, 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक ले चुका है प्रशासन सारण जिला में 18 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया गया था। बैठक में डीएम ने कहा था कि निर्वाचन की तैयारी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर जो भी गतिविधियां चल रहीं है उनके बारे में आपको जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने महिला- पुरुषों का लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य करने के प्रयास में सभी दल को सहयोग करने पर बल दिया था। मतदाता सूची के आधार पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने बूथ लेवल एजेंट के सहयोग से अपेक्षित दावा आपत्ति समय से प्राप्त करने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया था। सुझावों पर समुचित कार्रवाई का दिलाया था भरोसा बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना था।कई बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। जिला पदाधिकारी ने बताया था कि आज भी कई ऐसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाती है, नतीजतन कई तरह की समस्याएं होती है जिसके लिए उन्होंने सभी दलों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति जरूर करें।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया था। इनसेट महागठबंधन को सात तो एनडीए को तीन सीट मिली थी छपरा। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों में से सात सीट पर महागठबंधन ने कब्जा जमा लिया था जबकि तीन सीटों से ही एनडीए को संतोष करना पड़ा था। महागठबंधन में छह सीट पर राजद ने और एक सीट पर मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी जबकि एनडीए के घटक दल भाजपा ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था। जदयू व लोजपा का जिले में खाता भी नहीं खुल सका था। एकमा से राजद के श्रीकांत यादव, मांझी से माकपा के सत्येंद्र यादव, बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह,तरैया से भाजपा के जनक सिंह,मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय, अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह मंटू ,गड़खा से राजद के सुरेंद्र राम, छपरा से भाजपा के डा. सीएन गुप्ता ,परसा से राजद के छोटेलाल राय , सोनपुर से राजद के रामानुज प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।