Celebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Grand Events in Various Locations भीमराव अंबेडकर की कीर्ति हमेशा अविस्मरणीय रहेंगी: सुरेंद्र राम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Grand Events in Various Locations

भीमराव अंबेडकर की कीर्ति हमेशा अविस्मरणीय रहेंगी: सुरेंद्र राम

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधायक सुरेंद्र राम और अन्य गणमान्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसुआपुर, लहलादपुर, और मशरक में भी समारोह आयोजित किए गए। भाजपा नेता मनोज सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
भीमराव अंबेडकर की कीर्ति हमेशा अविस्मरणीय रहेंगी: सुरेंद्र राम

डोरीगंज। अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर दलित बस्ती में डॉ भीमराव अंबेडकर नव ज्योति परिषद के तत्वावधान में भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अतिथि विधायक सुरेंद्र राम, गड़खा राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया धर्मदेव राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप राम, शैलेन्द्र राम आदि गणमान्यों के द्वारा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्मारक परिसर से भव्य रैली निकाली गई मौके पर शिवलाल राम, सर्वजीत राम उर्फ लालू राम, कपिल राम, राम चेला राम, बबन राम,राजकिशोर राम, सुरेंद्र राम, मुकेश राम थे। शिक्षा की वजह से दुनिया में आदरणीय बने बाबा साहब : मनोज मढ़ौरा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अपने ज्ञान व प्रतिभा के कारण पूरी दुनिया मे आदरणीय है। यह बातें मढ़ौरा के भाजपा नेता मनोज सिंह ने अंबेडकर जयंती के मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और कई झंझावातों को झेल कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय संविधान के शिल्पकार ने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज मे अपना एक अलग स्थान बनाया। श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई जयंती इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों व गांवों में सोमवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर साहब की जयंती उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। सतासी में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,जिला पार्षद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह ने श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती को मनाया। बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी लहलादपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के मिर्जापुर, दयालपुर, पंडितपुर, बनपुरा, बसही आदि जगहों पर धूम धाम से जयंती मनायी गयी। लहलादपुर गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने के लिये लोगों को संकल्प दिलाया। समारोह पूर्वक मनी जयंती मशरक। मशरक में समारोहपूर्वक बाबा साहब की जयंती मनी । मुख्य कार्यक्रम राजापट्टी लखनपुर अंबेडकर गोलंबर पर हुआ । आयोजन अम्बेडकर लोक सेवा संघ के तत्वावधान में हुआ जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रणधीर मांझी व संचालन पूर्व मुखिया ललन मांझी ने किया । माल्यार्पण करने वालो में मुख्य रूप से विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक मंजीत सिंह , मुखिया बच्चालाल साह , मुखिया अजीत सिंह , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन टुनटुन, मनोज राम , असरफ अली सहित अन्य प्रमुख रहे । मौके पर बीडीओ पंकज कुमार , सीओ सुमंत कुमार साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।