College Girl Assaulted After Being Lured by Acquaintance in Dawoodpur कॉलेज से लौट रही छात्रा से पानी में नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCollege Girl Assaulted After Being Lured by Acquaintance in Dawoodpur

कॉलेज से लौट रही छात्रा से पानी में नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म

दाउदपुर में एक कॉलेज की स्नातक छात्रा के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म की घटना हुई। छात्रा अपने अंक पत्र लेकर घर लौट रही थी, तभी एक परिचित युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर और चाकू का भय दिखाकर होटल में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज से लौट रही छात्रा से पानी में नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म

होटल में जबरन ले जा कर चाकू का भय भी दिखाया कॉलेज से स्नातक का अंक पत्र ले कर घर लौट रही थी छात्रा दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा के साथ मनचले युवक ने शुक्रवार की शाम दुष्कर्म किया। स्नातक पास छात्रा कॉलेज से मार्कशीट लेकर घर लौट रही थी तभी पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर व चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि अंक पत्र मिल जाने के बाद घर जाने के लिए वह सड़क पर खड़ी थी तभी गांव के ही एक परिचित युवक से उसकी मुलाकात हो गई।

उसने घर छोड़ देने की बात कही। गांव का ही होने के कारण युवक की बात पर विश्वास कर वह बाइक पर बैठ गई। उसके बाद युवक ने गांव के रास्ते को छोड़ कर बाइक की गति बढ़ा दी । वह जबरन उसे एक होटल के कमरे में ले गया और पानी में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिला दिया। इस दौरान चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कुछ देर बाद वह छात्रा को बाइक से सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। पीड़ित युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की आपबीती परिजनों को सुनाई। परिजन पीड़िता को लेकर मांझी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया जहां उसकी मेडिकल जांच भी करायी गयी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।