ठाकुर अमर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ली
छपरा के डाकबंगला रोड स्थित जदयू कार्यालय में मढ़ौरा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर अमर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ने कहा कि अमर सिंह के शामिल होने से पार्टी...

छपरा, एक संवाददाता। शहर के डाकबंगला रोड स्थित जिला जदयू के कार्यालय में मढ़ौरा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर अमर सिंह ने शुक्रवार को जदयू किनसदस्यता ग्रहण की। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि मढ़ौरा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह अपने पुराने घर में आए हैं । इनको पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हूं । सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। सदस्यता ग्रहण करने वालों में रामशंकर सिंह, अनुज कुमार सिंह, सिकंदर कुमार कुशवाहा, रितेश कुमार सिंहबबलू सिंह, अनिल सिंह, मो साहजादा व अन्य शामिल है। मुख्य रूप से राज्य परिषद आनंद किशोर सिंह, जिला महासचिव ई प्रभास शंकर , जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज व अन्य उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।