Grand Celebration of Ashoka Jayanti in Rasulpur and Taraiya with Calls for Social Unity संघर्ष के रास्ते ही गरीब पिछड़े को मिलेगा अधिकार: विधायक , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Celebration of Ashoka Jayanti in Rasulpur and Taraiya with Calls for Social Unity

संघर्ष के रास्ते ही गरीब पिछड़े को मिलेगा अधिकार: विधायक

रसूलपुर में सम्राट अशोक की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अशोक के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। तरैया में भी भव्य जुलूस निकाला गया। जिला प्रशासन ने रामनवमी को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 5 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
संघर्ष के रास्ते ही गरीब पिछड़े को मिलेगा अधिकार: विधायक

रसूलपुर। स्थानीय चैनपुर रोड में सम्राट अशोक की जयन्ती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई।मुख्य अतिथि जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सम्राट अशोक और महात्मा बुद्ध के दर्शन को आत्मसात करने का आह्वान किया व कहा कि सत्तासीन सभी सरकारें सम्राट अशोक के विचार के विपरीत चल रहीं है। समाज के पिछड़े गरीब संघर्ष व लड़ाई के रास्ते ही अपना अधिकार हासिल कर सकते हैं। युवा नेता राहुल सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने पिछड़े समाज के हित के लिए हम सब युवकों को आगे आना पड़ेगा और संघटित होना पड़ेगा।इस दौरान सम्राट सेना छपरा -सीवान के रैली कर्मियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और केक काटा गया। अध्यक्षता उमाकांत कुशवाहा ने की और संचालन वीर कुशवाहा व के बी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर धर्मराज कुशवाहा , सरपंच प्रतिनिध विकास कुमार, संतोष कुशवाहा, दीपक कुशवाहा ,राहुल,मुरली,अर्जुन शैलेश,पवन व श्रवण आदि थे। तरैया में सम्राट अशोक जयंती मनाई गई,निकला भव्य जुलूस फोटो- 12 तरैया में सम्राट अशोक जयंती पर शनिवार को निकाला गया भव्य जुलूस तरैया, एक संवाददाता। तरैया बाजार में सम्राट अशोक क्लब सारण के तत्वावधान में शनिवार को सम्राट अशोक जयंती मनाई गई। उनकी तस्वीर पर समिति के सदस्य डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह, डॉ केशव मौर्य,राजकुमार कुशवाहा,जिला परिषद रत्नेश भास्कर,प्रेमचंद सिंह,अमरीका सिंह,रवि सिंह,देवनाथ राम,राजेश राम,पारस सिंह,विनय सिंह ने पुष्प अर्पित किया। उन लोगों ने सम्राट अशोक की शासन,नीति व अशोक चक्र बारे में प्रकाश डाला गया। साथ ही जुलूस निकाला गया जो तरैया मशरक मोड़ से मुरलीपुर नहर पुल तक एवं तरैया बाजार से अमनौर रोड में होते हुए तरैया मोड़ पहुंचा। फिर काफिला पटना में आयोजित जयंती में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। -- रामनवमी को ले जिला में हाई अलर्ट छपरा, नगर प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर सारण जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शनिवार से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिला को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग क्षेत्र में की गई है। विशेष शाखा और विगत वर्षों के पूर्वाभास के आधार पर कई स्थानों पर सतर्कता बरतने को ले डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा और जवानों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों को ले 16 थाना क्षेत्रों में प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां जवानों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रामनवमी पर्व को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर और एसपी कुमार आशीष ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें कहा है कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्थानीय आयोजकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की सम्यक जांच कर जुलूस के मार्ग का सत्यापन के बाद ही विधि सम्मत तरीके से अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। नगर थाना अंतर्गत रामनवमी के अवसर पर भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें पारंपरिक अस्त्रों के साथ काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं ।शोभायात्रा में कतिपय संगठन के लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। यह शोभायात्रा शहर में देर रात्रि तक रहती है। शोभायात्रा के मार्ग में पड़ने वाले साहेबगंज, बड़ा मस्जिद, खनुआ, करीम चक, राहत रोड, नई बाजार, गुदरी टक्कर मोड़ आदि स्थानों पर विशेष सतर्कता अपेक्षित है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसा देखा जाता है कि पर्व त्योहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूस और सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं में युवाओं की सक्रियता अधिक रही है व युवा आक्रामक रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में स्थानीय बीडीओ, सीओ ,एसडीओ स्थानीय युवाओं से पूर्व से ही वार्तालाप कर उन्हें शांति समिति में शामिल करें और उस क्षेत्र व पूजा के शांतिपूर्ण संपन्न होने का दायित्व उन्हें सौंप दें। युवाओं की भागीदारी शांति से बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए स्थानीय वयोवृद्ध और दोनों वर्ग के सम्मानित व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के माध्यम से उन पर नियंत्रण और अंकुश लगाना आवश्यक है। जिला कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जाएगी ,इसके लिए भी अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई डीएम-एसपी ने तकनीकी सेल के सदस्यों को सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने का आदेश दिया है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमलोगों से भी अपील की गई है कि आपसी सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाएं। पुराने पारंपरिक रूट से ही रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहरी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए लगातार पुलिस की टीम फ्लैग मार्च निकाल रही है। खुफिया विभाग को भी सतर्क किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।