Jay Prakash University Announces Examination Dates for Bachelor Third Year 2021-24 2022-25 जेपी विवि: स्नातक के दो सत्रों के तृतीय खण्ड परीक्षा का 17 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJay Prakash University Announces Examination Dates for Bachelor Third Year 2021-24 2022-25

जेपी विवि: स्नातक के दो सत्रों के तृतीय खण्ड परीक्षा का 17 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र 2021-24) और (सत्र 2022-25) की परीक्षा के लिए प्रपत्र और शुल्क जमा करने की तिथियों की घोषणा की है। प्रपत्र 17 से 26 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे और 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
जेपी विवि: स्नातक के दो सत्रों के तृतीय खण्ड परीक्षा का 17 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र 2021-24) की परीक्षा 2024 व तृतीय खण्ड (सत्र 2022-25) की परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा करने की तिथियों की घोषणा की गई है। परीक्षा प्रपत्र व निर्धारित शुल्क (₹990) संबंधित महाविद्यालय में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। महाविद्यालयों द्वारा समेकित सूची व पेन ड्राइव के साथ परीक्षा प्रपत्र 28 अप्रैल तक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करना अनिवार्य होगा।छात्रों को परीक्षा प्रपत्र के साथ पंजीयन प्रमाणपत्र, अंक पत्र, प्रवेश पत्र आदि की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करनी होगी। शुल्क जमा की प्रक्रिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जेपीयू शाखा के परीक्षा खाते में आरटीजीएस अथवा नकद के माध्यम से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।