Launch of Block Level Implementation Committee for Government Schemes in Lahladpur सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिये बीस सूत्री का गठन , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLaunch of Block Level Implementation Committee for Government Schemes in Lahladpur

सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिये बीस सूत्री का गठन

प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन मल सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू लहलादपुर,एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
 सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिये बीस सूत्री का गठन

लहलादपुर,एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक धूमल सिंह और जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संयुक्त रुप से किया। पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिये बीस सूत्री का गठन सरकार ने किया है। बीस सूत्री के अध्यक्ष सभी विभागों पर नजर रखेंगे। उपाध्यक्ष और अन्य सभी सदस्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के स्तर से बीस सूत्री का गठन किया गया है। बीस सूत्री अध्यक्ष और सदस्यों कोपूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक शक्ति दी गयी है।

। बीस सूत्री के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी को मिले, वे इसकी कोशिश करेंगे। उद्घाटन पंडित मनोज मिश्र और तेजस्वी मिश्र ने वैदिक मंत्रों के साथ कराया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अजय कुमार राय ने नारियल तोड़ कर कार्यालय कक्ष में प्रवेश किया। उद्घाटन के मौके पर सीओ शम्मी कुमार, मुखिया पंकज तिवारी, मुखिया राकेश कुमार साह, बीडीसी लालदेव ठाकुर, बीडीसी प्रीति कुशवाहा, पूर्व मुखिया तारकेश्वर पाण्डेय, जदयू नेता रंजीत पटेल, पूर्व प्रमुख अरुण पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इससे पहले जदयू जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक को जितेंद्र सोनी ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।