Shooting Incident in Fulwaria Village Leaves Shivam Kumar Mishra Injured युवक को गोली मार घायल किया, पटना में इलाज, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsShooting Incident in Fulwaria Village Leaves Shivam Kumar Mishra Injured

युवक को गोली मार घायल किया, पटना में इलाज

फुलवरिया गांव में शिवम कुमार मिश्रा को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शिवम को गर्दन में गोली लगी है। स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 March 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
युवक को गोली मार घायल किया, पटना में इलाज

मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शिवम कुमार मिश्रा को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया। गंभीर स्थिति में उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। शिवम फुलवरिया गांव के नरसिंह मिश्रा के एकलौते पुत्र बताये जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव में टिनेशवर मिश्रा के पत्नी का श्राद्ध था। उसमें भोज चल रहा था। शिवम भी वहीं था कि किसी ने उसको फोन कर बुलाया और वह चला गया। देर रात करीब डेढ़ बजे टिनेशवर मिश्रा के पुत्र राजा के मोबाइल पर फोन आया कि शिवम जख्मी हैं। उधर अपने निर्माणाधीन भवन के पास शिवम जख्मी हालत में मिला जिसे लोगों ने उसके घर पहुंचाया। शिवम को गंभीर स्थिति में परिजनों ने रात में ही पीएमसीएच पटना भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शिवम को गर्दन में गोली लगने की बताई जाती है। सुबह में इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी लिये। इस संबंध में इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। समाचार संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। स्थानीय प्रशासन ने तरैया बाजार में हुए अतिक्रमण को हटवाया तरैया, एक संवाददाता। तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दलबल के साथ तरैया बाजार में सड़क के सटे किये गये अतिक्रमण को हटवाया। वहीं तरैया बाजार बस स्टैंड से लेकर पोस्ट ऑफिस से तरैया मशरक मोड़ तक सड़क के किनारे लगे ठेला , दुकानों के टंगे पालपट्टी को हटाया गया। साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़क के नाले पर अपनी अपनी दुकान लगाकर जाम कर अतिक्रमण किया गया था।त रैया देवरिया रोड में भी अतिक्रमण हटाया गया है। वही अतिक्रमण हटने के बाद राहगीरों को एवं वाहनों को आवागमन करने सुविधा हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।