अमनौर में दो वाहनों की टक्कर में छह घायल
अमनौर में ढोरलाही नारा स्थित एस एच 73 पर दो लग्जरी वाहनों की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया। घायलों को...

अमनौर । ढोरलाही नारा स्थित अमनौर - सोनहो एस एच 73 मुख्य पथ पर ढोलाही में अनियंत्रित दो लग्जरी वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गये। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पटना की तरफ से वेगनआर व विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। घायलों में उत्तर प्रदेश कुशीनगर निवासी स्व केदारनाथ शाही के 51 वर्षीय पुत्र शशि भूषण शाही, शशि भूषण शाही के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश शाही, सीवान निवासी राजीव रंजन के 27 वर्षीय पुत्र योगेश प्रवीन, मढ़ौरा निवासी लाल मोहन साह के 31 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार व 25 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार शामिल हैं।
घायलों का इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।इ धर सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।