Six Injured in Head-On Collision of Luxury Vehicles on SH 73 in Amanour अमनौर में दो वाहनों की टक्कर में छह घायल , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSix Injured in Head-On Collision of Luxury Vehicles on SH 73 in Amanour

अमनौर में दो वाहनों की टक्कर में छह घायल

अमनौर में ढोरलाही नारा स्थित एस एच 73 पर दो लग्जरी वाहनों की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 4 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
अमनौर में दो वाहनों की टक्कर में छह  घायल

अमनौर । ढोरलाही नारा स्थित अमनौर - सोनहो एस एच 73 मुख्य पथ पर ढोलाही में अनियंत्रित दो लग्जरी वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गये। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पटना की तरफ से वेगनआर व विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। घायलों में उत्तर प्रदेश कुशीनगर निवासी स्व केदारनाथ शाही के 51 वर्षीय पुत्र शशि भूषण शाही, शशि भूषण शाही के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश शाही, सीवान निवासी राजीव रंजन के 27 वर्षीय पुत्र योगेश प्रवीन, मढ़ौरा निवासी लाल मोहन साह के 31 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार व 25 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार शामिल हैं।

घायलों का इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।इ धर सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।