Special Vaccination Campaign Launched in Chapra to Combat Measles and Rubella जिले में खसरा व रूबेला से बच्चों को बचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSpecial Vaccination Campaign Launched in Chapra to Combat Measles and Rubella

जिले में खसरा व रूबेला से बच्चों को बचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान

छपरा में 9 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए खसरा और रूबेला से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को टीका लगाकर इन बीमारियों को 2026 तक पूरी तरह से समाप्त करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
जिले में खसरा व रूबेला से बच्चों को बचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान

छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में बच्चों को खसरा व रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य 9 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को खसरा व रूबेला का टीका लगवाना है, ताकि भविष्य में इन बीमारियों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। यह अभियान खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत संचालित किया जाएगा जो राज्य और केंद्र सरकार की पहल है। जिले के सभी प्रखंडों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।टीकाकरण बच्चों के जीवन और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डीआईओ डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत, जिले में टीकाकरण की दर को बढ़ाना और प्रत्येक बच्चे को इस जीवन रक्षक टीके के साथ कवर करना प्राथमिक उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों के जीवन और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को इस टीकाकरण अभियान में अवश्य शामिल कराएं। कुछ बच्चों को अभी भी टीका नहीं लगाया गया है और इन्हें भी इस विशेष अभियान के दौरान टीका लगवाया जाएगा। टीकाकरण अभियान के माध्यम से जिले में खसरा और रूबेला का प्रभावी ढंग से उन्मूलन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक खसरा और रूबेला पूरी तरह से समाप्त हो जाएं जिससे बच्चों को इन बीमारियों से बचाया जा सके। 9 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष अभियान यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान 9 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को टीका लगवाने का कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त, टीकाकरण के लिए 12 माह से पहले और फिर 16 से 24 माह के बीच दो डोज़ बच्चों को लगाई जाती है, जिससे उनका शरीर इन बीमारियों के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्राप्त कर सके। -- अप्रैल माह में मद्य निषेध विभाग ने 3536 जगहों पर की छापेमारी छपरा, एक संवाददाता। मद्य निषेध विभाग ने जिले के 3536 जगहों पर छापेमारी कर 154 लोगों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई है। 169 अभियोग दर्ज किया है। इनमें पीने वाले की संख्या 89 व बेचने वों की संख्या 65 है। जबकि अवैध 38715.230 ली शराब की मात्रा जब्त किया गया है। डेढ़ सौ के आसपास भट्ठियां भी ध्वस्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।