Voter List Published in Ekma Bazaar Claims and Objections Accepted Until April 24 नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी वार्डों के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVoter List Published in Ekma Bazaar Claims and Objections Accepted Until April 24

नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी वार्डों के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन

इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए दावा प्रपत्र 2 में ची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है। इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र दो में व सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी वार्डों  के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन

छपरा , नगर प्रतिनिधि। निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा, सदर लक्ष्मण तिवारी ने नगर पंचायत एकमा बाजार के प्रारूप मतदाता सूची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है। इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र दो में व सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र तीन में 24 अप्रैल तक दायर की जा सकेगी। एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष ऐसे दावे व आपत्तियों दायर की जा सकती है। दावे व आपत्तियों रिवाईजिंग अथॉरिटी को संबोधित किये जायेंगे।इस सूचना में विनिर्दिष्ट रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष उपस्थापित किये जायेंगे या डाक द्वारा इस प्रकार भेजे जायेंगे ताकि उन्हें 24 अप्रैल तक प्राप्त हो सके। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन 30 अप्रैल तक किया जायेगा। नौ मई को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। प्रखंड मुख्यालयों पर पंचायत प्रतिनिधि 15 को करेंगे प्रदर्शन फोटो:10 जिप अध्यक्ष के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का बहिष्कार करने की घोषणा करते मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश कुमार राय, मुखिया दिनेश राय व पूर्व मुखिया अमर राय छपरा , एक संवाददाता। पंचायत प्रतिनिधि आगामी 15 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन व 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने शुक्रवार को जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इसमें ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। ग्राम कचहरी व ग्राम पंचायत के संगठनों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की अनदेखी और हकमारी लगातार की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से 73 वें संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों और 11 वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर पंचायतों की जो मांग है उसको पूरा किया जाए।मुखिया संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 17 अप्रैल को पटना में होगा प्रदर्शन सभी संघों के सदस्य 17 अप्रैल को पटना में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताएंगे। वहीं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने घोषणा की है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे ।राज्य भर के सभी पंचायत प्रतिनिधि काली पट्टी बांधकर लोकतांत्रिक तरीक़े से समानांतर सभा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंचायत समिति उप प्रमुख प्रमुख संघ अध्यक्ष रश्मि कुमारी, पंचायत वार्ड सदस्य संघ गणेश चौधरी आदि ने इस आंदोलन का समर्थन दिया है। मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश राय , मुखिया गुलामे गौस, पूर्व मुखिया अमर राय, जिला जिला पार्षद प्रतिनिधि सुमन कुमार, बच्चा राय, दीनदयाल प्रसाद सहित अन्य थे। - 11 से 25 अप्रैल तक थाने में होगा शस्त्रों का सत्यापन दाउदपुर(मांझी)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर थानों में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है। मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार और दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि शस्त्रों का सत्यापन 11 से 25 अप्रैल तक किया जाएगा। इस दौरान शस्त्र, गोली व शस्त्रधारकों के लाइसेंस के साथ आवश्यक कागजातों की जांच की जाएगी। - जलालपुर में बैग काट कर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार जलालपुर, एक प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने राहगीरों के बैग काट कर चोरी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया व साढ़े चौंतीस हजार रुपए बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के स्व. मुन्ना तिवारी का पुत्र आकाश तिवारी बताया गया है। आरोपी ने 23 मार्च 25 को जलालपुर बाजार में गम्हरिया कला गांव के रामबृक्ष प्रसाद के बैग काट कर 40 हजार रुपए की चोरी कर ली थी। वे प्रधानमंत्री आवास योजना के चालीस हजार रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा से निकल कर अपने घर जा रहे थे। पीड़ित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने गैंग के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों का खुलासा किया है जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।