Baaneshwari Mahotsav Concludes with Cultural Extravaganza in Manigachhi भगवती वंदना प्रस्तुत कर छात्राओं ने जमकर बटोरीं तालियां, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBaaneshwari Mahotsav Concludes with Cultural Extravaganza in Manigachhi

भगवती वंदना प्रस्तुत कर छात्राओं ने जमकर बटोरीं तालियां

मनीगाछी के भंडारिसम मकरंदा स्थित सद्धि पीठ बाणेश्वरी भगवती स्थान में दो दिवसीय बाणेश्वरी महोत्सव का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने विविध नृत्य प्रस्तुत किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 8 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
भगवती वंदना प्रस्तुत कर छात्राओं ने जमकर बटोरीं तालियां

मनीगाछी। प्रखंड के भंडारिसम मकरंदा स्थित सद्धि पीठ बाणेश्वरी भगवती स्थान में आयोजित दो दिवसीय बाणेश्वरी महोत्सव का सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रसधार के साथ ही समापन हो गया। लोगों ने देर तक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। राज्य सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार व बाणेश्वरी न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उद्घाटन किया। शिव नारायण सिंह की आंगन पधारो गणेश जी से वंदना एवं नागेंद्र हाराय त्रिलोचनाय पर आधारित राहुल कुमार तथा तुलसी कुमारी के कथक नृत्य ने दर्शकों को मोहित कर लिया। कार्यक्रम में चंदन युवा संस्थान, समस्तीपुर की किशोरी कुमारी द्वारा प्रस्तुत भगवती वंदना ने खूब तालियां बटोरी। मिथिला पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में शामिल बहेड़ा की अर्चना कुमारी, बघांत की दव्यिांका झा एवं महरैल की चांदनी कुमारी को जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी की ओर प्रशस्ति पत्र एवं माता बाणेश्वरी की चुनरी से सम्मानित किया गया। अध्यात्म से वज्ञिान विषय पर अपने अच्छे वक्तव्य से राजे के अक्षय कुमार झा को तथा हन्दिी विभाग के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार एवं कला संकाय के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंह को जिला प्रशासन की ओर से कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने सम्मानित किया। चंदन कुमार ने न्यास समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने बांधा समां

कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। जयप्रकाश पाठक के सानध्यि में कुमुद शर्मा, पलक राज, निशा सिंह, रितु रानी और सत्यम कुमार झा ने शिव स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भगवान शिव के तांडव और माता पार्वती के लाश्य भाव का प्रदर्शन कर नम: शिवाय से नृत्य को समाप्त किया। वहीं, वर्षा कुमारी ने स्वर कोकिला पद्मा विभूषण शारदा सन्हिा के कई प्रसद्धि गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कला संस्कृति युवा विभाग के पदाधिकारी चन्दन कुमार और समिति के सदस्यों ने कलाकारों को प्रमाणपत्र व स्मृति चह्नि देकर बच्चों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।