रेलिंग से टकरायी कार, चालक जख्मी
कमतौल में एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चला रहे 35 वर्षीय मो. परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके दोनों पांव फ्रैक्चर हो गए। अन्य दो सवारों को मामूली चोटें आईं।...

कमतौल। जाले-कमतौल सड़क पर कमतौल उगना पेट्रोल पंप से आगे पुल के पास सड़क किनारे बने पुल की रेलिंग में गत गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी। कार में तीन लोग सवार थे, जो मुरैठा से कमतौल की तरफ आ रहे थे। कार इतनी जबरदस्त तरीके से टकरायी कि घूमकर पुन: मुरैठा की ओर मुड़ गयी। रेलिंग के दो पाये टूटकर गिर गये और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में कार चला रहे मुरैठा वार्ड 15 के मेंबर हबीबुल का 35 वर्षीय पुत्र मो. परवेज बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके दोनों पांव बुरी तरह फैक्चर हो गये, जबकि इसी गांव के अन्य दो सवारों मो. शहाबुद्दीन एवं मो. रेहान को मामूली चोटें आयी। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे अनि रामाशंकर पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जख्मी को जाले सीएचसी में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।