चंद्रोदय प्रकाश यातायात थाने के नए थानाध्यक्ष
लहेरियासराय में मिथिला क्षेत्र की डीआईजी स्वप्ना गौतम ने यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव को निलंबित किया है। यह निर्णय एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अनुशंसा पर लिया गया। नए थानाध्यक्ष के रूप में पुनि चंद्रोदय...

लहेरियासराय। मिथिला क्षेत्र की डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की अनुशंसा पर यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव को निलंबित कर दिया है। वहीं, साईबर थाने में तैनात पुनि चंद्रोदय प्रकाश को यातायात थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा फेकला थानाध्यक्ष की जम्मिेदारी बहादुरपुर थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात पुअनि गौतम कुमार को दी गई है। कुछ दिन पूर्व एसएसपी ने फेकला के थानाध्यक्ष मोती कुमार को लाईन क्लोज कर दिया था। बताया जाता है कि एसएसपी ने अनुसंधान में लापरवाही को लेकर यातायात डीएसपी अवधेश कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने कांड के अनुसंधानक पुअनि शशिभूषण रजक को निलंबित कर दिया था। साथ ही यातायात थानाध्यक्ष पुनि कुमार गौरव को निलंबित करने एवं विभागीय जांच शुरू करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक से अनुशंसा की थी। इसके बाद डीआईजी ने यातायात थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।