DMCH Patients Denied Basic Facilities Amid Staff Negligence सीसीडब्ल्यू में चादरविहीन बेडों पर पड़े हुए थे मरीज, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Patients Denied Basic Facilities Amid Staff Negligence

सीसीडब्ल्यू में चादरविहीन बेडों पर पड़े हुए थे मरीज

दरभंगा के डीएमसीएच में मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में मरीजों के बेड पर चादरें नहीं थीं। उपाधीक्षक ने स्थिति की जानकारी मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 30 March 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सीसीडब्ल्यू में चादरविहीन बेडों पर पड़े हुए थे मरीज

दरभंगा। डीएमसीएच के कई विभागों में मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं से लगातार वंचित किया जा रहा है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में वरीय अधिकारियों के निर्देशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। शनिवार की दोपहर वहां का जायजा लेने के दौरान मरीजों के प्रति वहां की सिस्टर इंचार्ज की संवेदनहीनता साफ नजर आई। वार्ड में करीब एक दर्जन मरीजों के बेड से चादर नदारद थी। पूछने पर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि चादर उपलब्ध रहेगी तभी न मरीजों को देंगे। ये सुन उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार को फोन लगाकर उन्हें वहां की स्थिति से वाकिफ कराया गया। उपाधीक्षक की ओर से फोन पर सिस्टर इंचार्ज को फटकार लगाने के बाद आलमीरा से साफ- सुथरी चादरें निकलकर बिछ गईं। बता दें कि वहां काफी दिनों से मरीजों के बेड पर चादर बिछाने में लापरवाही बरती जा रही थी। उपाधीक्षक ने पूर्व में भी इसका कई बार संज्ञान लिया था। बावजूद इसके लापरवाही जारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।