सीसीडब्ल्यू में चादरविहीन बेडों पर पड़े हुए थे मरीज
दरभंगा के डीएमसीएच में मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में मरीजों के बेड पर चादरें नहीं थीं। उपाधीक्षक ने स्थिति की जानकारी मिलने पर...

दरभंगा। डीएमसीएच के कई विभागों में मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं से लगातार वंचित किया जा रहा है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में वरीय अधिकारियों के निर्देशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। शनिवार की दोपहर वहां का जायजा लेने के दौरान मरीजों के प्रति वहां की सिस्टर इंचार्ज की संवेदनहीनता साफ नजर आई। वार्ड में करीब एक दर्जन मरीजों के बेड से चादर नदारद थी। पूछने पर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि चादर उपलब्ध रहेगी तभी न मरीजों को देंगे। ये सुन उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार को फोन लगाकर उन्हें वहां की स्थिति से वाकिफ कराया गया। उपाधीक्षक की ओर से फोन पर सिस्टर इंचार्ज को फटकार लगाने के बाद आलमीरा से साफ- सुथरी चादरें निकलकर बिछ गईं। बता दें कि वहां काफी दिनों से मरीजों के बेड पर चादर बिछाने में लापरवाही बरती जा रही थी। उपाधीक्षक ने पूर्व में भी इसका कई बार संज्ञान लिया था। बावजूद इसके लापरवाही जारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।