कुलसचिव को राजभवन ने किया पदमुक्त
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित को राजभवन ने लंबे समय से अवकाश पर रहने के कारण पदमुक्त कर दिया है। नए कुलसचिव की नियुक्ति तक डॉ. दिव्या रानी हंसदा को कार्यभार...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित को राजभवन ने पदमुक्त कर दिया है। बीमार रहने एवं लंबे समय से अवकाश पर रहने के कारण विवि प्रशासन के अनुरोध पर राजभवन ने यह निर्णय लिया है। नए स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति होने तक राजभवन ने डीआर टू सह पीजी गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी हंसदा को वित्तीय अधिकारों के साथ कुलसचिव के कार्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत कर दिया है। कुलसचिव डॉ. पंडित गत 17 अप्रैल से अवकाश पर थे। पहले चार मई तक और फिर 20 मई तक उनका अवकाश बढ़ता गया। 21 मई को उन्हें फिर से कार्यभार संभालना था, लेकिन उससे पूर्व मंगलवार को उन्हें पदमुक्त करने की अधिसूचना राजभवन ने जारी कर दी।
कुलसचिव के अवकाश पर रहने के कारण गत एक माह से अधिक समय से विवि में वित्त से जुड़े कार्य बाधित हो रहे थे। किसी प्रकार का वित्तीय भुगतान अवरुद्ध था। इस बीच गत 18 मई को लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के राजभवन में कुलाधिपति से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर 20 मई को विराम लग गया। राजभवन ने मंगलवार को दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। पहली अधिसूचना में कहा गया विवि प्रशासन की ओर से 16 अप्रैल एवं दो मई को प्राप्त पत्र के आलोक में कुलसचिव डॉ. पंडित को बीमार रहने एवं लंबे समय से लगातार अवकाश पर रहने के कारण विवि के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक हित में पदमुक्त करने का आदेश कुलाधिपति ने दिया है। दूसरी अधिसूचना में डॉ. पंडित को पदमुक्त किए जाने के बाद कुलसचिव की नियुक्ति संबंधित परिनियम निर्गत होने के बाद नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होने तक गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी हंसदा को अपने दायित्वों के अतिरिक्त विवि के वित्तीय दायित्वों के साथ कुलसचिव के कार्यों के संपादन के लिए कुलाधिपति ने अधिकृत किया है। इसके साथ ही कुलसचिव को लेकर चल रहे प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।