Inauguration of Toilet Clinic Project in Kevti Block for Cleanliness and Health केवटी प्रखंड में टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInauguration of Toilet Clinic Project in Kevti Block for Cleanliness and Health

केवटी प्रखंड में टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ

केवटी प्रखंड में स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ किया गया है। जीविका परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की सफाई सफाई मत्रि दीदियों को सौंपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
केवटी प्रखंड में टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ

केवटी। स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिले के केवटी प्रखंड क्षेत्र में टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ किया गया है। जीविका परियोजना के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से संचालित इस पहल में आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की साफ-सफाई की जम्मिेदारी सफाई मत्रि दीदियों को दी गई है। अभियान का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. गार्गी ने कहा कि जीविका न केवल जीविकोपार्जन में सहायक है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। यह अभियान स्वच्छता के साथ-साथ सफाई मत्रि दीदियों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। बीपीएम मंतोष कुमार ने बताया कि यूनिसेफ बिहार के सहयोगी संस्था वाडस फाउंडेशन के माध्यम से इस सफाई अभियान के लिए वाशिंग मशीन, क्लीनिंग मशीन, ब्रश, लक्विडि, कैप, ड्रेस, जूते और गल्स्प सहित सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं है। सफाई अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाएं और संबंधित महिला सुपरवाइजर सफाई मत्रिों को सहयोग करती नजर आईं। वाडस फाउंडेशन और यूनिसेफ पदाधिकारियों ने जीविका टीम के साथ समन्वय बनाकर विभन्नि आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया। इस अभियान में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से चयनित कुल 15 सफाई कर्मी (जेनिटर) दीदियों में से नौ दीदियों ने विभन्नि पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि केवटी प्रखंड में रानी म्त्रिरी सह सफाई मत्रि का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसे आगे चलकर जिले के अन्य प्रखंडों और पूरे बिहार में लागू किया जाएगा। इस अवसर पर मनोरमा कुमारी, रिंकू कुमारी, डम्पिल कुमारी, लालबाबू यादव, विकास कुमार, अविनाश पासवान, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी, एमआरपी पार्वती कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।