सिंदूर के अपमान का बदला ‘सिंदूर से लिया
दरभंगा में भारतीय वायुसेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की युवाओं ने सराहना की है। युवाओं ने इस कार्रवाई को गर्व का विषय बताया और पीएम मोदी तथा भारतीय सेना के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने अबीर-गुलाल से...

दरभंगा। भारतीय वायुसेना की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर की जिले की युवाओं ने जमकर सराहना की है। युवाओं ने कहा कि भारत ने सिंदूर के अपमान का बदला ‘सिंदूर से लिया है। इससे हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। सेना की इस कार्रवाई का दरभंगा में सनातनी युवाओं ने स्वागत किया है। शहर के राज मैदान में बुधवार को युवाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय सेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि सुबह में सोशल मीडिया एवं न्यूज के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के लगभग 21 ठिकानों को नष्ट किया।
यह गर्व की बात है। इस मौके पर युवाओं ने राज परिसर में पटाखे छोड़कर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ‘मिशन सिंदूर का अभिनंदन किया। इस दौरान वे राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम, इंडियन आर्मी जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं, प्रियांशु झा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर चेतावनी है पाकिस्तान को विश्व के मानचित्र से उखाड़ फेंकने की। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई का हम सभी स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। इस अवसर पर मुन्ना ठाकुर, विकास सन्नी, पंकज बारी, सौरभ सुमन, बंटी कुमार, प्रदीप सिंह, चेतन बारी, विक्रम सहनी, अजय कुमार, मोहन कुमार, रितेश कुमार, बिक्कू कुमार, संतोष कुमार, जयंत कुमार, पूजा, गीता सोनी, आरती, जय सोना, वर्षा, ऋतु, सीता आदि ने मिलकर विजय जुलूस निकाला। इसमें सभी लोगों ने नरेंद्र मोदी व ‘ मिशन सिंदूर का आभार व्यक्त किया। लोगों ने भारतीय सेना व प्रधानमंत्री को दी बधाई दरभंगा। भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने बुधवार को बयान जारी कर भारतीय सेना की ओर से ह्यऑपरेशन सिंदूरह्ण की सफलता पर देश की सेनाओं, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समस्त जिलावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हर मां भारती का सपूत गौरवान्वित है। पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला भारत ने ले लिया और दुनिया को यह संदेश दे दिया कि अगर हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।