तेज आंधी के साथ आयी बारिश से लोग बेहाल
रविवार की रात दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश आई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बिजली गायब हो गई और जलजमाव हो गया। पहले से ही गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली। हालांकि, कुछ...

दरभंगा/जाले, हिटी। रविवार की देर रात साढे दस बजे शहर सहित कई प्रखंडों में तेज आंधी व बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। आंधी के बाद से अधिकांश इलाकों में बिजली गायब हो गयी है। कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है। पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए रविवार की शाम हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बीच लगभग एक घंटे तक वज्रपात की आवाज से वातावरण गुंजायमान होता रहा, लेकिन वज्रपात से कहीं से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।
गत 23 अप्रैल से तापमान में वृद्धि हो रही थी। अधिकतम तापमान 39 से 40 डग्रिी सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा था। भीषण गर्मी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी थी। जिला प्रशासन की ओर से स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया था।
भीषण गर्मी ने खेती-बाड़ी, बाग-बागवानी और पशुपालन पर भी असर डालना शुरू कर दिया था। जमीन में नमी के अभाव में आम के टिकोले झड़ने लगे थे। सब्जी के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा था। मूंग की खेती प्रभावित होने लगी थी। इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार की शाम हल्की बारिश हुई है और तपिश से लोगों को काफी राहत मिली।
कृषि वज्ञिान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. दव्यिांशु शेखर कहते हैं कि इस बारिश से मूंग और सब्जी की फसलों को फायदा होगा। यह बारिश आम और लीची की फसलों को भी लाभ पहुंचाएगा। फल वृद्धि के लिए बाग-बगीचों में नमी का अभाव था। जो किसान अपने बाग बगीचे में सिंचाई नहीं कर पाए थे उससे इस बारिश ने काफी मदद की है। इससे किसान भाई राहत महसूस कर रहे होंगे। दूसरी और बारिश की वजह से इलाके की वद्यिुत आपूर्ति व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है। रविवार की शाम से नप जाले सहित इलाके के सभी पावर सब स्टेशनों से वद्यिुत आपूर्ति ठप थी।
उधर, जाले प्रखंड के मस्सा गांव में रविवार की शाम रामबाबू ठाकुर मिलवाले के घर के पास स्थित तार के एक पेड़ पर ठनका गिरा। ठनका से तार के पेड़ में आग लग गई। ग्रामीण वक्किी ठाकुर ने बताया कि इस वजह से तार के पेड़ के नीचे अवस्थित भूसा का घर जल गया। आसपास में और कई घर थे, लेकिन ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई और आग पर पा लिया एवं अन्य घरों को जलने से बचा लिया। इसको लेकर कुछ देर तक मस्सा गांव में अपरातफरी मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।