Tragic Death of Teacher Before Daughter s Wedding Shocks Supaul Market Community बेटी की शादी के पहले पिता की घर से अर्थी निकली, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Death of Teacher Before Daughter s Wedding Shocks Supaul Market Community

बेटी की शादी के पहले पिता की घर से अर्थी निकली

सुपौल बाजार में एक दुखद घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। शिक्षक सुशील कुमार साहनी की बेटी तुलसी की शादी से एक दिन पहले उनके पिता की अचानक मृत्यु हो गई। परिवार में मातम छा गया, और शादी की खुशियाँ गम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी के पहले पिता की घर से अर्थी निकली

बिरौल। सुपौल बाजार में एक दुखद घटना बाजार वासी को झकझोर कर रख दिया। जिसमे पूरे परिवार सहित क्षेत्रवासियो को शोक में डूबो दिया। सुपौल बाजार निवासी व गौड़ा- बौराम प्रखंड के मध्य विद्यालय भदौन कार्यरत शिक्षक सुशील कुमार साहनी की पुत्री की शादी बुधवार को होनी थी। लेकिन इससे पहले सुशील कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद शादी की खुशी की कि माहौल मातम में तब्दील हो गया। पुत्री तुलसी की शादी के लिए एक दिन पूर्व मंगलवार को रात परिवार की लोग सभी रस्मे पुरी की थी। घर को सजाया गया था, और शादी के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं।

परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इसी बीच सुबह करीब 3 बजे शिक्षक पिता 55 वर्षीय सुशील सहनी की अचानक मृत्यु ने सब कुछ बदल दिया। पिता की इस मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बेटी तुलसी का चेहरा आंसुओं से भीगा हुआ था। वहअपने पिता की अर्थी को देखकर बिलख-बिलख कर रो रही थी। पत्नी रीता देवी पति की लाश से लिपट कर रोते -रोते बेहोश हो रही थी। लोग जब होश में उसे लेट तो बस यही कह रही थी कि अब मेरी पांच बेटियों को देखने वाला कौन मिलेगा। इधर, स्थानीय डॉ शशि भूषण महतो, रामबाबू महथा के अलावा सनोज नायक, गणेश सहनी सहित कई लोगों ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।