Due to bad weather, two planes kept circling in the sky of Patna for 15 minutes 6 flights got delayed खराब मौसम के चलते पटना के आसमान में एक घंटे चक्कर लगाते रहे दो विमान, 6 फ्लाइट्स हुईं लेट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Due to bad weather, two planes kept circling in the sky of Patna for 15 minutes 6 flights got delayed

खराब मौसम के चलते पटना के आसमान में एक घंटे चक्कर लगाते रहे दो विमान, 6 फ्लाइट्स हुईं लेट

पटना का मौसम गुरूवार को अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ आंधी चली। इस दौरान पटना एयरपोर्ट के दो विमान आसमान में एक घंटे तक घूमते रहे। 6 फ्लाइट्स लेट लतीफ उड़ीं।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 10 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
खराब मौसम के चलते पटना के आसमान में एक घंटे चक्कर लगाते रहे दो विमान, 6 फ्लाइट्स हुईं लेट

मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट की छह उड़ानें देरी से आईं। तेज आंधी-बारिश की वजह से दो विमानों को पटना के ऊपर आसमान में एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा। मौसम में बदलाव से रनवे की दृश्यता काफी कम हो गई।साथ ही हवा की रफ्तार भी अधिकतम 50 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच गई। इस दौरान इंडिगो का 6ई 6917 कोलकाता-पटना विमान पटना के ऊपर पहुंचा ही था। तेज हवा के बीच खतरे को भांपते हुए विमान के पायलट ने लैंडिंग टाल दी और यह विमान हवा में चक्कर लगाता रहा।

मौसम में सुधार के बाद और हवा की गति थमने पर विमान की लैंडिंग कराई गई। इस वजह से विमान 3 घंटे 13 मिनट की देरी से रनवे पर उतारा। इधर इंडिगो के ही दिल्ली पटना विमान 6ई 2043 को भी हवा में चक्कर लगाना पड़ा। यह विमान शाम तीन बजे ही पटना के आसपास पहुंच गया था। इसे तीन बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन शाम 4.24 बजे उतर सका। इस विमान को भी हवा में छह चक्कर लगाने पड़े।

ये विमान रहे लेट

रांची पटना (6ई925) एक घंटे पांच मिनट, दिल्ली पटना (6ई 2425) 37 मिनट, लखनऊ पटना (6ई6902) 40 मिनट, दिल्ली पटना (6ई5641) एक घंटे सात मिनट की देरी से आई। एयरपोर्ट पर कुछ जगहों पर आंशिक जलजमाव की स्थिति भी बनी लेकिन बारिश थमने के बाद पानी उतर गया।