आरा के तनिष्क ज्वेलर्स में 22 दिन के अंदर दूसरा कांड, लूट के बाद अब लग गई आग
- 22 दिनों के अंदर शोरूम में दूसरी बड़ी घटना से तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। बता दें कि गत 10 मार्च को इसी शोरूम से दस करोड़ से अधिक रुपये मूल्य की ज्वेलरी की लूट की घटना हुई थी। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

भोजपुर जिले के आराशहर में नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। शोरूम के बेसमेंट में लगी आग की चपेट में आने से करीब दर्जन भर बाइक जलकर खाक हो गई। एक कार भी पूरी तरह जल गयी है। हालांकि घटना के समय शोरूम में मौजूद ग्राहक और कर्मी बाल-बाल बच गये। 50 से अधिक लोग बगल की छत के जरिए किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
इधर, भरी दोपहरी शोरूम में अगलगी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस कारण आग शोरूम के ऊपरी तलों तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो बेसमेंट में बेल्डिंग के काम के दौरान उठी चिंगारी से आग लगी है।
इधर, महज 22 दिनों के अंदर शोरूम में दूसरी बड़ी घटना से तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। बता दें कि गत 10 मार्च को इसी शोरूम से दस करोड़ से अधिक रुपये मूल्य की ज्वेलरी की लूट की घटना हुई थी। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
छत से कूदने लगे लोग
तनिष्क ज्वेलर्स में मौजूद ग्राहक और कर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पूरा शोरूम धुएं से भर जाता है। ग्राहक और कर्मी खांसते-हांफते भागने लगते हैं। बाहर निकलने पर पता चला कि शोरूम के बेसमेंट में आग लग गई है। यह देख शोरूम में मौजूद ग्राहक और कर्मी दहशत में आ गए। सभी भागने की जुगत में लग गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए बगल की छत से कूदने लगे।
कुछ लोगों को किसी तरह निकाला गया। इधर, अचानक तनिष्क शोरूम से धुआं उठते देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों के अलावा दुकानदारों और लोगों में अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते शोरूम के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाने को सूचना दी गई। तुरंत पुलिस और चार-पांच गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंच गए। तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। करीब 30 से 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक बेसमेंट में खड़ी दर्जन भर बाइक और एक कार जल चुकी थी।