20th Ramashish Memorial Cricket Tournament Kicks Off in Dobhi रोमांचक मुकाबले में बरिया ब्लास्टर ने कचौड़ी टीम को आठ रन से हराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya News20th Ramashish Memorial Cricket Tournament Kicks Off in Dobhi

रोमांचक मुकाबले में बरिया ब्लास्टर ने कचौड़ी टीम को आठ रन से हराया

डोभी प्रखंड के कंजियार खेल मैदान पर 20वां रामाशीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। पहले मैच में बरिया ब्लास्टर ने कचौड़ी टीम को 8 रन से हराया। बरिया ने 153 रन बनाए, जबकि कचौड़ी ने 145 रन बनाकर मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
रोमांचक मुकाबले में बरिया ब्लास्टर ने कचौड़ी टीम को आठ रन से हराया

डोभी प्रखंड के कंजियार खेल मैदान पर बुधवार को 20वां रामाशीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। पहला मुकाबला डोभी इलाके की बरिया ब्लास्टर और शेरघाटी की कचौड़ी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरिया की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाया। बरिया के आस्तिक ने 37, ऐहसान खान ने 33 रन की पारी खेली। कचौड़ी टीम की ओर से संदीप ने 51 रन देकर 3 जबकि टुनटून ने 21 रन देकर 3 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी कचौड़ी की टीम प्रिंस के 51 और अभिषेक के 43 रन के पारी के बाबजूद निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी, और आठ रन से मैच गंवा दी।

बरिया टीम के खिलाड़ी ऐहसान खान को धूआंधार बल्लेबाजी 11 गेंद पर 33 रन (6 चौका व 1 छक्का) के लिए मैन ऑफ द मैच के सम्मान से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका भीम यादव और अभिषेक गुप्ता ने निभाई।

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत डोभी के अध्यक्ष मथुरा यादव, उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव, जिला पार्षद ललन चौधरी, रवि यादव, विजय यादव आदि ने फीता काटकर संयुक्त रूप से की। इस दौरान अतिथियों ने खेल-कूद को जीवन का अभिन्न अंग बताया। इस मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक विजय यादव, पार्षद संतोष कुमार, प्रदीप दास सुबोध यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।