Accident on GT Road Pickup Truck Collides with Container Animals Injured जानवर लदा पिकअप कंटेनर से टकराया, गाय मरी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAccident on GT Road Pickup Truck Collides with Container Animals Injured

जानवर लदा पिकअप कंटेनर से टकराया, गाय मरी

सोमवार को आमस थाने के निकट जीटी रोड पर एक पिकअप ने कंटेनर को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में लदी तीन गाय और एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक गाय की मौत हो गई, जबकि चालक और व्यापारी भी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 28 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
जानवर लदा पिकअप कंटेनर से टकराया, गाय मरी

आमस थाने के निकट जीटी रोड उतरी लेन पर सोमवार अहले सुबह जानवर से लदा पिकअप की टक्कर कंटेनर से हो गई। इसके बाद रोड पर पलट गया। हादसे में पिकअप में लदे तीन गाय और एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें करीब साठ हजार रुपए की एक गाय की मौत कुछ घंटे के अंदर हो गई। वहीं, वैन चालक बिहिया निवासी दीपक कुमार और व्यापारी लालटू यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को सीएचसी में इलाज कराया गया। हादसे में वैन का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। व्यापारी लालटू यादव ने बताया कि पशुओं की यह खेप आरा से धनबाद ले जाया जा रहा था। चालक को झपकी आ जाने के कारण तेज रफ्तार वैन का संतुलन बिगड़ गया और आगे जा रहे कंटेनर में जा टकराई। सूचना पर पहुंचे एनएचएआई इंसीडेंट मैनेजर अरविंद कुमार व धनंजय सिंह ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाया। इसके बाद वाहनों का पुनः परिचालन शुरू हुआ। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के जिम्मेवार दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।