Awareness Rally Promotes Education Enrollment for Children गुरारू में बच्चों के नामांकन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAwareness Rally Promotes Education Enrollment for Children

गुरारू में बच्चों के नामांकन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

फोटो गुरारू, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 12 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
गुरारू में बच्चों के नामांकन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना और शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना है। छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगनयुक्त पोस्टर और बैनर लेकर चल रहे थ। जिन पर हर बच्चा अब स्कूल जाएगा, शिक्षा है सबका अधिकार जैसे प्रेरणादायक संदेश अंकित थे। रैली के दौरान ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाया गया और नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मध्याह्न भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकें व छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों का समय पर नामांकन कराएं और शिक्षा की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं। इस मौके पर किसन कुमार राजा, धमेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार गोतम कुमार, सुनील कुमार, प्रिंयका कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं एंव छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।