World Earth Day Celebrated in Muzaffarpur with Environmental Initiatives and Awareness Programs पृथ्वी दिवस पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में हुआ आयोजन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorld Earth Day Celebrated in Muzaffarpur with Environmental Initiatives and Awareness Programs

पृथ्वी दिवस पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर में साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। चंद्रलोक चौक के स्लम क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी दिवस पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से आइंस्टीन लर्निंग सेंटर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। पृथ्वी और हमारा जीवन विषय पर संगोष्ठी हुई। संस्था के सचिव डॉ. फुल्गेन पूर्वे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे राजनीतिक एजेंडे में होना चाहिए। नवीन कुमार झा ने कहा कि जीवन की रचना के लिए आवश्यक पांचों तत्व हमारे जीवन के लिए ही खतरा हो गए हैं। डॉ. विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि पृथ्वी को उपभोग का साधन मान लिया गया है। कन्हैया मिश्र समेत अन्य लोगों ने भी इसपर अपने विचार रखे।

स्लम एरिया में पर्यावरण संरक्षण की पहल

पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरणविद सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा चंद्रलोक चौक स्थित स्लम एरिया में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने वहां के गरीब और वंचित बच्चों के बीच न केवल पौधरोपण किया, बल्कि प्रत्येक बच्चे को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण, पेड़ और धरती के महत्व के बारे में जागरूक किया। समाजसेवी अर्जुन कुमार गुप्ता एवं हिमांशु कुमार उपस्थित रहे।

पिछले साल की अपनी किताबें छोटे बच्चों को भेंट दी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 'पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ' को लेकर अभियान 'पुस्तकोपहार' तथा 'पृथ्वी दिवस' का आयोजन किया गया। 'पुस्तकोपहार' के अंतर्गत लगभग 505 विद्यार्थियों ने विगत वर्षों की अपनी पाठ्य-पुस्तकें अपने अनुजों को उपहार स्वरूप भेंट की। इसके अतिरिक्त पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर एक लघु नाटिका प्रातःकालीन सभा में प्रस्तुत किया। खुद के बनाये पोस्टरों को प्रदर्शित कर जनजागरूकता फैलाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रूपाली परिहार ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल पेड़ों और पर्यावरण के लिए मंगलकारी है बल्कि पुस्तकोपहार के माध्यम से विद्यार्थी एक दूसरे की मदद करना सीखेंगे व उनमें आपसी सौहार्द विकसित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।