हमलोग के शिक्षण संस्थान को पूर्व प्राचार्य बना लिए घर, कहां पढे हम
सर, हमलोग के शिक्षण संस्थान को पूर्व प्राचार्य बना लिए घर, कहां पढे हमहमलोग के शिक्षण संस्थान को पूर्व प्राचार्य बना लिए घर, कहां पढे हमहमलोग के शिक्ष

बीएससी नर्सिंग एएनएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने लगायी गुहार -कहा, कॉलेज की लाइब्रेरी में पूर्व प्राचार्य ने लगा दिया ताला, करियर बर्बाद करने की देते हैं धमकी
छात्र-छात्राओं ने वर्तमान प्राचार्य सहित डीएम, कमिश्नर से लगायी गुहार
फोटो
गया, निज संवाददाता
सर, हमलोग यहां पढ़ाई करने आए हैं। लेकिन, पिछले एक साल से हमारे कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने प्रेक्टिकल रूम और अन्य कमरों को अपना घर बना लिया है। ऐसे में हमारी पढ़ाई बाधित है। यह बातें बीएससी नर्सिग एएनएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को गुहार लगाते हुए कहीं। उन्होंने वर्तमान प्राचार्य के माध्यम से मेडिकल अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, डीएम व कमिश्नर से भी गुहार लगाते हुये दीपक कुमार से कॉलेज रूम को मुक्त कराने की मांग की है।
लाइब्रेरी में लगाया ताला करियर बर्बाद करने की देते हैं धमकी
कॉलेज के छात्र सूर्यकांत, शुभम, जाविद अहमद सहित दर्जनों छात्राओं ने एक सुर में कहा कि पूर्व प्राचार्य ने कमरा खाली नहीं किया तो यहां पढ़ाई नहीं हो पाएगी। छात्राओं का कहना था कि पढ़ाई के समय पूर्व प्राचार्य हाफ पैंट व तौलिया में घुमेंगे तो हम छात्राएं यहां कैसे क्लास कर पाएंगे। जब विरोध करों तो धमकाते हैं। जब यहां की लाइब्रेरी बंद कर दी गई तो विवश होकर हमलोग ने बाहर लाइब्रेरी ज्वाइंन किया है।
कभी भी हो सकती है कोई घटना
छात्रों ने कहा कि हमलोग बहुत भय में हैं। एक साथी तो आत्महत्या करने जा रहा था। उसका कहना था कि जब करियर ही नहीं रहेगा तो जी कर क्या करेगे। छात्रों ने कहा कि पिछले माह से यहां नयी प्रिंसिपल आयी हैं। जिसके आने के बाद यहां का शैक्षणिक माहौल बदला है। पूर्व प्राचार्य को जब कमरा खाली करने के लिए कहा जा रहा तो प्रिंसिपल को भी धमकी दी जा रही है।
कहते है मेडिकल अधीक्षक
बीएससी नर्सिंग की प्राचार्य के पत्र के बाद अगर पूर्व प्राचार्य कमरा खाली नहीं करते हैं तो प्राचार्य हमें लिखित रुप से दें। जो छात्र-छात्राओं का आरोप है वह भी लिखित दें। इसके बाद कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा।
डा के के सिन्हा, मेडिकल अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।