Electricity Workers in Sherghati Extend Collection Hours to Meet Revenue Target 13 करोड़ के टारगेट के लिए रविवार को भी खुली कलेक्शन खिड़की, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsElectricity Workers in Sherghati Extend Collection Hours to Meet Revenue Target

13 करोड़ के टारगेट के लिए रविवार को भी खुली कलेक्शन खिड़की

मार्च में राजस्व वसूली के टारगेट को पूरा करने के लिए शेरघाटी विद्युत प्रमंडल के कर्मचारियों ने रविवार को कलेक्शन सेंटर खोले रखे। सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार के अनुसार, वित्तीय वर्ष के अंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 22 March 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
13 करोड़ के टारगेट के लिए रविवार को भी खुली कलेक्शन खिड़की

मार्च में राजस्व वसूली के टारगेट को हासिल करने के लिए शेरघाटी विद्युत प्रमंडल में विद्युतकर्मियों ने दर्जन भर कलेक्शन सेंटर को रविवार के दिन भी खुला रखने का निर्णय लिया है। शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरघाटी में वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बिजली बिल के रूप में राजस्व वसूली का लक्ष्य 13 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वसूली के इस टारगेट को पूरा करने के लिए साप्ताहिक छुट्टी वाले दिन भी कर्मचारियों को काम पर लगाने और कलेक्शन खिड़की को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक निर्धारित टारगेट का करीब पचास फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो सका है। उन्होंने बताया कि कलेक्शन खिड़की को छुट्टी के दिन भी खुला रखने के साथ बड़े बकाएदारों के दरवाजे पर भी दस्तक दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।