13 करोड़ के टारगेट के लिए रविवार को भी खुली कलेक्शन खिड़की
मार्च में राजस्व वसूली के टारगेट को पूरा करने के लिए शेरघाटी विद्युत प्रमंडल के कर्मचारियों ने रविवार को कलेक्शन सेंटर खोले रखे। सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार के अनुसार, वित्तीय वर्ष के अंत...

मार्च में राजस्व वसूली के टारगेट को हासिल करने के लिए शेरघाटी विद्युत प्रमंडल में विद्युतकर्मियों ने दर्जन भर कलेक्शन सेंटर को रविवार के दिन भी खुला रखने का निर्णय लिया है। शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरघाटी में वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बिजली बिल के रूप में राजस्व वसूली का लक्ष्य 13 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वसूली के इस टारगेट को पूरा करने के लिए साप्ताहिक छुट्टी वाले दिन भी कर्मचारियों को काम पर लगाने और कलेक्शन खिड़की को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक निर्धारित टारगेट का करीब पचास फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो सका है। उन्होंने बताया कि कलेक्शन खिड़की को छुट्टी के दिन भी खुला रखने के साथ बड़े बकाएदारों के दरवाजे पर भी दस्तक दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।