गया जंक्शन: टूटेगा पुराना भवन, बनेगी चौड़ी सड़क
-डेल्हा साइड में नए स्टेशन भवन का विस्तारीकरण का काम तेज -डेल्हा मुख्य सड़क से

गया जंक्शन के डेल्हा साइड में नए स्टेशन भवन का विस्तारीकरण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। नए स्टेशन भवन से स्टेशन आने-जाने के लिए करीब 60 फीट चौड़ी पक्की सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। डेल्हा मुख्य सड़क से खरखुरा मोड़ स्टेशन कैंपस तक करीब 60 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए रास्ते में पड़ने वाले पुराना टिकट बुकिंग भवन व आरपीएफ इंस्पेक्टर का सरकरी आवास भवन को तोड़ा जाएगा। साथ ही चालक-गार्ड रनिंग रूम की चहारदीवारी को भी हटाने की कार्रवाई होगी। इसके लिए रेल कंट्रक्शन विभाग के माध्यम से तैयारी तेज कर दी गयी है। जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाना है। नई सड़क का निर्माण होने से स्टेशन आने-जाने में रेल यात्रियों को सहूलियत होगी। ऑटो-टोटो चालकों को भी जाम की समस्या से राहत मिलेगी। चौड़ी सड़क का निर्माण होने से ऑटो-टोटो सहित अन्य छोटी वाहन सहित पैदल चलने वाले यात्रियों को आराम मिलेगा। सड़क की सुविधा बढ़ने से ऑटो स्टैंड,टैक्सी स्टैंड में आने-जाने वाले वाहनों को भी सहूलियत बढ़ेगी।
नए भवन में शिफ्ट होगा टिकट बुकिंग काउंटर
गया जंक्शन के डेल्हा साइड का पुराने टिकट बुकिंग काउंटर भवन को तोड़े जाने से पहले नए भवन में टिकट बुकिंग काउंटर को शिफ्ट किया जाएगा। डेल्हा साइड में टिकट बुकिंग की सुविधा को और बढाने की योजना है। साथ ही रिजर्वेशन काउंटर की भी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। इससे यात्रियों के बीच सहूलियत बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।