Father Dies from Shock After Daughter s Death Double Tragedy Strikes Panchanpur बेटी की मौत के बाद शव लेकर लौट रहे पिता की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFather Dies from Shock After Daughter s Death Double Tragedy Strikes Panchanpur

बेटी की मौत के बाद शव लेकर लौट रहे पिता की मौत

बेटी की मौत के सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम पंचानपुर में एक ही साथ पिता और बेटी का हुआ अंतिम संस्कार फोटो- पंचानपुर श्मशान घाट पर एक साथ सजी पिता - पु

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की मौत के बाद शव लेकर लौट रहे पिता की मौत

असाध्य बीमारी से जूझ रही प्रियंका की मौत के बाद पार्थिव शरीर लेकर लौट रहे पिता ने भी दम तोड़ दिया। बेटी और पिता की मौत की खबर से गांव में मातम फैल गया। पंचानपुर स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार को पिता और बेटी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। पंचानपुर बाजार निवासी 70 वर्षीय कृष्णा दास की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी विगत कई वर्षों से असाध्य बीमारी से जूझ रही थी। प्रियंका का इलाज कराने के लिए पिता कृष्णा दास रेलवे में बतौर लोको पायलट कार्यरत बेटे संतोष दास के पास नरकटियागंज चले गये थे। रेलवे अस्पताल में संतोष अपनी बहन का इलाज करा रहे थे। इलाज के क्रम में प्रियंका की मौत हो गई। प्रियंका के पार्थिव शरीर को लेकर पिता पंचानपुर लौट रहे थे। इसी क्रम में बेटी की मौत के सदमे को कृष्णा दास बर्दाश्त नहीं कर सके और रास्ते में ही कृष्णा दास की हृदय गति रुक गई। घटना के बाद दोनों का पार्थिव शरीर पंचानपुर लाया गया।जानकारी हो कि विगत वर्ष अप्रैल माह में कृष्णा दास की पत्नी का भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना को लेकर नेशनल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष रौशन गहलौत, समाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार ने दुख जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।