Gaya Junction s Delha Side Station Expansion Four-Lane Road and New Platform Construction गया जी जंक्शन: डेल्हा की तरफ फोरलेन सड़क की मिलेगी सुविधा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Junction s Delha Side Station Expansion Four-Lane Road and New Platform Construction

गया जी जंक्शन: डेल्हा की तरफ फोरलेन सड़क की मिलेगी सुविधा

-सड़क निर्माण के लिए तोड़ा गया कंट्रोल रूम और टिकट भवन -डेल्हा मुख्य सड़क से

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 23 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
गया जी जंक्शन: डेल्हा की तरफ फोरलेन सड़क की मिलेगी सुविधा

गया जी जंक्शन के डेल्हा साइड में नवनिर्मित स्टेशन फोरलेन सड़क की सुविधा से जुट रही है। जंक्शन परिसर में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए वर्षों से निर्मित क्रु-कंट्रोल रूम भवन और टिकट भवन सह आरपीएफ इंस्पेक्टर आवास को तोड़कर हटा दिया गया है। डेल्हा मुख्य सड़क से खरखरा हिंदले मैदान तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से डेल्हा साइड स्टेशन आने -जाने में रेल यात्रियों को अच्छी सहूलियत मिलेगी। साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। यात्री सुविधा के तहत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने भी जायजा लिया है।

इस दौरान रेल निर्माण विभाग के अभियंता सुधीर शर्मा, रेल कंट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य को पूरा किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण योजना के माध्यम से स्टेशन विस्तारीकरण के तहत डेल्हा साइड में भव्य स्टेशन भवनों का निर्माण किया गया है। स्टेशन के इस ओर आने-जाने के लिए ही फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लायी गयी है। बताया गया कि जून माह इसे पूरा कर लिया जाएगा। अंतिम चरण में आठ नंबर नया प्लेटफॉर्म का निर्माण गयाजी जंक्शन के डेल्हा साइड स्टेशन में एक नया प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जा रहा है। इस आठ नम्बर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जून महीने में यह प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हो जाएगा। गया जंक्शन का यह प्लेटफार्म सात नम्बर प्लेटफॉर्म रेल ट्रैक से जुड़ा है। एक रेल ट्रैक पर ट्रेन आने पर यात्री सात और आठ नंबर के दोनों प्लेटफॉर्म से ट्रेन में सवार हो सकते है या ट्रेन से उतर सकते है। आठ नम्बर प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्री सीधे डेल्हा की ओर निकल सकते है। उन्हें फुट ओवर बीज या एक्सेलेटर का उपयोग करने से राहत मिल जाएगी। कोट गया जी जंक्शन का डेल्हा की तरफ विस्तारीकरण का काम किया जाना काफी सराहनीय है। इस क्षेत्र में फोरलेन सड़क की सुविधा उपलब्ध कराए जाने से यात्रियों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी। डेल्हा साइड का स्टेशन निर्माण होने से एक बड़ी आबादी को रेल सफर में आरामदायक सुविधा उपलब्ध होगी। -उदय श्रीवास्तव, दैनिक रेल यात्री संघ गया। गया जी जंक्शन का डेल्हा साइड में भव्य स्टेशन भवनों को यात्री सुविधा के लिए फोरलेन सड़क से जोड़ने के लिए किये जा रहे कार्य से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही स्टेशन परिसर में जाम की समस्या से निजात मिलेगा। डेल्हा मुख्य सड़क से खरखुरा हिंदले मैदान तक बनाये जा रहे फोरलेन सड़क स्टेशन की सुंदरता को और बढ़ाएगा। -रवि कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।