Induction Meet for Newly Enrolled Students at Magadh University s Zoology Department एमयू के जंतु विज्ञान विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInduction Meet for Newly Enrolled Students at Magadh University s Zoology Department

एमयू के जंतु विज्ञान विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन

-विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की दी गई सलाह -नई शिक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 24 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
एमयू के जंतु विज्ञान विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन

मगध विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को सत्र 2024-2026 के नव नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार केशरी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. केशरी के साथ प्रो. एसएनपी दीन, प्रो सुनील कुमार सिंह व प्रो विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विभागाध्यक्ष प्रो केशरी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण, खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी तथा नई शिक्षा नीति के मूल तत्वों से अवगत कराया।

प्रो. एसएनपी दीन ने छात्रों को विभागीय पुस्तकालय के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें अकादमिक संसाधनों का समुचित लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो सुनील कुमार सिंह ने शिक्षक और छात्र के बीच स्वस्थ व सहयोगात्मक संबंधों को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. अदिति और पूनम सिंह ने छात्रों को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें आगामी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। आयोजन का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आभा कुमारी ने किया। इंडक्शन मीट में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभागीय शिक्षकों के मार्गदर्शन को उपयोगी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।