शराब व बीयर के साथ चार बाइक सवार गिरफ्तार
डोभी पर शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 95 लीटर बीयर और 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। तीन बाइक भी जब्त की गई। मामले की जांच जारी है,...
उत्पाद जांच चौकी, डोभी पर शुक्रवार की दिन-रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बीयर और विदेशी शराब के साथ चार बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया गया। तीन बाइक जब्त की गई। अलग-अलग मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि समेकित जांच चौकी, डोभी पर इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी। शराब तस्करी में लगी तीन बाइक पकड़ी गयी। 95 लीटर बीयर और 17 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मुसैना गांव निवासी संतोष कुमार, पट्टी गांव के पिंटू कुमार, डोभी थाना क्षेत्र के घोड़वाडीह गांव निवासी रंजीत कुमार और घोंघवा गांव के गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि एक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। छानबीन कर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। कार्रवाई में निरीक्षक प्रभात कुमार झा, अमिताभ चंद्र, एसआई संतोष कुमार , एएसआई विक्की कुमार, तारकेश्वर राय व विजय कुमार सहित जवान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।