ट्रांसफार्मर पर गिरा ठनका, दो दिनों से लोग परेशान
पकरी गांव में शुक्रवार शाम बिजली ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से बिजली गुल हो गई है। पिछले दो दिनों से बिजली नहीं आने के कारण ग्रामीण गर्मी में परेशान हैं। गांव के निवासी रविंदर प्रसाद ने बताया कि बारिश...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 04:35 PM

प्रखंड के पकरी गांव में शुक्रवार शाम बिजली ट्रांसफार्मर ठनका गिर गया। इसके बाद गांव में बिजली गुल है। पिछले दो दिनों से लाइन नहीं आने के कारण लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। वहीं, इस संबंध में ग्रामीण रविंदर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को शाम में करीब चार बजे तेज गरज मलक के साथ बारिश हुई थी। इसी दौरान ठनका गिरा। इधर, ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और क्षेत्रीय सांसद अभय कुशवाहा से जितना जल्द हो सके ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।