Man Arrested for Assaulting Police Driver in Dobhi Bihar चालक हवलदार से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMan Arrested for Assaulting Police Driver in Dobhi Bihar

चालक हवलदार से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

डोभी थाना क्षेत्र में गया जिला पुलिस केंद्र के चालक हवलदार नवीन कुमार के साथ मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नवीन के बयान पर दो लोगों को आरोपी बनाया गया। गिरफ्तार आरोपी सर्वेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
चालक हवलदार से मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

डोभी थाना क्षेत्र के डोभी-गया मोड़ के समीप गया जिला पुलिस केंद्र में कार्यरत चालक हवलदार नवीन कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में डोभी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चालक हवलदार नवीन  के बयान पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इनमें से डोभी थाना क्षेत्र के डोभी के रहने वाले सर्वेश लाल को गिरफ्तार किया  है। वहीं, अन्य आरोपी बुधनी बाजार निवासी टूटू सिंह के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि गत सोमवार की देर शाम जिला पुलिस बल के टीम को लेने आये चालक हवलदार नवीन के साथ डोभी में मारपीट की गई थी व सरकारी बस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उक्त मामले में नवीन के बयान पर डोभी थाना में दो लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया था। इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि संबधित मामले में सर्वेश लाल को गिरफ्तार कर के बुधवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य आरोपी टूटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।