व्रजपात से एक बच्ची समेत दो की मौत
बुधवार की सुबह बारिश के साथ व्रजपात होने से हसनपुर और बिथान प्रखंड में दो की मौत हो गई। प्रवीण कुमार (19) गन्ना खेत में पटवन के दौरान व्रजपात की चपेट में आया, जबकि 14 वर्षीय पूजा कुमारी फुहिया गांव...

हसनपुर/बिथान। बुधवार की सुबह बारिश के साथ व्रजपात होने से जिले के हसनपुर व बिथान प्रखंड में दो की मौत हो गई। दोनो शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हसनपुर के पिरौना गांव निवासी प्रवीण कुमार (19) अपने गन्ना के खेत का पटवन करने गया था। बोरिंग में मशीन लगाने के दौरान ही व्रजपात होने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया। प्रवीण अहिलवार पंचायत के पिरौना गांव निवासी राजू महंतों का पुत्र था। इसके असामयिक निधन से परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। प्रवीण स्नातक का छात्र था। छुट्टी में घर आने के बाद खेती-बाड़ी भी संभालता था। राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इधर बिथान प्रखंडलरझाघाट थाना क्षेत्र के फुहिया गांव में वज्रपात से संतोष राय की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही लरझाघाट थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए समस्तीपुर भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची घर के बगल में ही किसी काम से गयी थी। इसी दौरान गरज के साथ वर्षा तेज होने लगी। पूजा बारिश से बचने के लिए घर जाना चाह रही थी इसी दौरान ऊपर से वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया भिखारी लाल सिंह ने बीडीओ, सीओ को जानकारी देकर मृतक परिजन को सरकारी मुआवजे देने की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।