Eight Bridges Approved Under Prime Minister s Rural Road Scheme in Gopalganj जिले में आठ ग्रामीण सड़कों पर पुल निर्माण को मिली मंजूरी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsEight Bridges Approved Under Prime Minister s Rural Road Scheme in Gopalganj

जिले में आठ ग्रामीण सड़कों पर पुल निर्माण को मिली मंजूरी

- मुख्यालय को भेजा गया था नए पुलों के निर्माण का प्रस्तावला-मठिया सड़क में चार, मांझागढ़ प्रखंड की कुमीटोला से खेदुआपुर सड़क में एक व सिधवलिया की चांदपरना सड़क में एक पुल शामिल हैं। ग्रामीण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 10 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
जिले में आठ ग्रामीण सड़कों पर पुल निर्माण को मिली मंजूरी

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गईं आठ सड़कों पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। इनमें कटेया प्रखंड की रामपुर कला-बुढ़ीया बाड़ी सड़क में एक, बैकुंठपुर प्रखंड की सर्वोदयटोला-मठिया सड़क में चार, मांझागढ़ प्रखंड की कुमीटोला से खेदुआपुर सड़क में एक व सिधवलिया की चांदपरना सड़क में एक पुल शामिल हैं। ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी सड़कों का पुनर्निर्माण व रख-रखाव का कार्य कुछ ही दिन पहले कराया था। कार्य पूरा होने के बाद विभाग ने उक्त सड़कों में वर्षों पुराने की जगह नए पुल के निर्माण की आवश्यकता जताते हुए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था। विभाग के अनुसार फिलहाल लोग पुल वाले जगह पर वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं। नए पुल का निर्माण कार्य पूरा होते ही इन सभी सड़कों पर सरपट यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से राशि होगी खर्च ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के मद से सात लाख रुपए प्रति मीटर पुल निर्माण पर खर्च किया जाएगा। पुलों की लंबाई व चौड़ाई अलग-अलग है। पुलों के निर्माण पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। पुलों के निर्माण से आवागमन होगा आसान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों पर आठ पुलों के निर्माण होने से जिले के चार प्रखंडों कटेया, बैकुंठपुर, सिधवलिया व मांझागढ़ की दस लाख की अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद इन ग्रामीणों में खुशी है। वर्जन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों पर बेहतर आवागमन के लिए आठ पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुल निर्माण के बाद चार प्रखंडों के 10 लाख से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा मिलेगी। योगेश चन्द्र मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।